बड़ी खबरें

भारत ने ट्रंप के दावे को नकारा, विदेश मंत्रालय बोला- ऑपरेशन सिंदूर के बाद व्यापार पर नहीं हुई कोई बात एक घंटा पहले 70 देशों के रक्षा प्रतिनिधि को दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, सेना ने खोली पाकिस्तान की पोल एक घंटा पहले कानूनी पेशे में सच्चाई की कमी परेशान करती है:फेयरवेल में बोले CJI संजीव खन्ना एक घंटा पहले

यूपी सरकार देगी साल में 2 मुफ्त गैस सिलेंडर

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली के त्योहार से पहले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। दिवाली पर उज्जवला योजना के तहत लोगों को एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाने की योजना है। इसके साथ ही एक मुफ्त सिलेंडर होली में भी दिया जाएगा। जिसको लेकर सरकार ने तैयारियां भी शुरु कर दी है।

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा लाभ-

यूपी के मुख्य सचिव ने इस योजना से संबंधित पहलुओं पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसे लागू करने के तरीकों पर चर्चा की गई। सीएम योगी ने अभी हाल ही में अधिकारियों से कहा था कि इस योजना के लिए उज्जवला योजना के लाभार्थियों को आधार से लिंक किया जाए, इससे अपात्रों की पहचान होगी। साथ ही इसके लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है और बजट का भी इंतजाम किया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा ये प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे योगी कैबिनेट में रखा जा सकता है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अमल में लाया जाएगा। दरअसल, पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में ये एलान किया था कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों का साल में दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। ये गैस सिलेंडर दिवाली और होली के त्योहार पर दिया जाएगा। पिछले साल उज्ज्वला लाभार्थियों को होली और दीपावली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने के लिए बजट में 3301.74 करोड़ रुपये का प्रविधान भी किया गया था। हालांकि यूपी सरकार गत वित्तीय वर्ष में ऐसा नहीं कर सकी थी।

यूपी में उज्जवला योजना के लाभार्थियों की संख्या-

यूपी के आकड़ों की बात करें तो प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रदेश सरकार ने 7 सालों में करीब एक करोड़ 75 लाख प्रदेश वासियों को गैस कनेक्शन दिए हैं और इस बार दिवाली के मौके पर इन गैस कनेक्शन धारकों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए मुफ्त सिलेंडर का पैसा भेजा जाएगा। इसी तरह एक सिलेंडर होली के पर्व पर भी दिया जाएगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें