बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत एक दिन पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत एक दिन पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी एक दिन पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म एक दिन पहले

सपा समर्थकों ने अखिलेश को बनाया भावी PM,गलत दिन दे डाली जन्मदिन की बधाई

Blog Image

आपने अक्सर सुना होगा कि जल्दबाजी में किया गया काम गड़बड़ हो जाता है। शायद ऐसा ही कुछ हुआ समाजवादी पार्टी के समर्थकों के साथ, जिन्होंने जहां एक तरफ मारे उत्साह के अखिलेश यादव को भावी देश का पीएम घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर रही-सही कसर उनको जन्मदिन की बधाई देकर पूरी कर दी। आइए  विस्तार से जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला। 

क्या है पूरा मामला-

आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन एक जुलाई को होता है। लेकिन उनके समर्थक ने आज ही उनको जन्मदिन की बधाई देने वाला पोस्टर सपा कार्यालय के बाहर लगवा दिया। देखते ही देखते यहा पोस्टर आज सुखियां में आ गया। इस बारे में जब सपा के नेताओं से बात की गई तो  उन्होंने कहा कि आज अखिलेश का जन्मदिन नहीं है लेकिन समर्थक किसी भ्रम की वजह से उनका जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि अखिलेश का जन्मदिन जो कि एक जुलाई को होता है वह कुछ ही महीने पहले गुजर चुका है। आज पार्टी की ओर से किसी प्रकार का संदेश नहीं दिया है। ना ही ऐसा कोई आयोजन किया जा रहा है।

अखिलेश को किसने बनाया भावी पीएम ? 

सपा कार्यालय के बाहर लगे इन पोस्टरों में अखिलेश यादव को भावी पीएम के रूप में भी दिखाया गया है। उन्हें भविष्य का पीएम कहकर संबोधित किया गया है। इस बारे में भी पार्टी प्रवक्ता ने भी कुछ बोलने से मना कर दिया। सपा प्रवक्ता ने कहा कि यह समर्थकों का उत्साह है कि वह अपने नेता को किस रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश किसी तरह का जन्मदिन आज नहीं मना रहे हैं वह तो हरिद्वार गए हुए हैं। इसके साथ ही पोस्टर में आगरा एक्सप्रेस को दिखाया गया है। इस पोस्टर में अखिलेश एक्सप्रेस की तरफ मुंह किए हुए खड़े हैं। उसके पीछे जनता खड़ी हुई है। इस पोस्टर की थीम भी एक बार जान लीजिए वो है बदला है यूपी बदलेंगे देश थीम पर लगे इस पोस्टर की आज चारों-ओर खूब चर्चाएं हो रही हैं।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें