बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत एक दिन पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत एक दिन पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी एक दिन पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म एक दिन पहले

केरल में सीरियल ब्लास्ट, 3 धमाकों में एक की मौत 35 अन्य घायल, यूपी में हाई अलर्ट

Blog Image

इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। केरल के एर्नाकुलम में आज एक कन्वेंशन सेंटर में तीन धमाके हुए। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है जबकि 35 अन्य लोग घायल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलामासेरी में स्थित इस कन्वेंशन सेंटर में सुबह साढे 9 बजे के करीब 2 हजार लोग लोग प्रार्थना कर रहे थे, उसी दौरान करीब  5 मिनट के अंदर लगातार तीन धमाके हुए।

एक के बाद एक हुए तीन धामाके-

जेहोवाज विटनेसेस संस्थान के स्थानीय प्रवक्ता टीए श्रीकुमार के मुताबिक कन्वेंशन हॉल में 9:45 बजे तीन धमाके हुए। उन्होंने बताया कि प्रेयर खत्म होने के कुछ ही सेकेंड के अंदर धमाके हुए। पहला धमाका हॉल के बीचो-बीच  हुआ। कुछ सेकेंड बाद हॉल के दोनों तरफ दो और धमाके हुए। एर्नाकुलम में जहां धमाका हुआ है। उसके आस-पास अच्छी संख्या में यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं।

केरल में हुए बम धमाकों के बाद यूपी में हाई अलर्ट-

केरल में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। यूपी एटीएस को भी अलर्ट किया गया, ATS की टीमें बीते दिनों में मिले नए इनपुट को  को फिर खंगालने में  लग गईं हैं। इसराइल- फिलिस्तीन युद्ध से जुड़े हर कार्यक्रम पर नजर रखी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों के साथ-साथ वर्चुअल जुड़ने वालों की भी पूरी जानकारी जुटाई जाएगी आपको बता दें कि केरल में तीन दिवसीय आयोजन के दौरान हमास लीडर ने वर्चुअल जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित  किया था। केरल की घटना को लेकर यूपी पुलिस को अलर्ट किया गया
है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें