बड़ी खबरें

इसरो प्रमुख को शुभांशु शुक्ला ने किया फोन, ISS तक सुरक्षित यात्रा के लिए कहा- शुक्रिया 2 घंटे पहले 'केंद्र असहाय है'...जज के घर से मिले कैश पर बोले उपराष्ट्रपति धनखड़ 2 घंटे पहले बिहार के पूर्णिया में परिवार के 5 लोगों की हत्या:डायन बताकर पीट-पीटकर मार डाला 19 मिनट पहले PM मोदी ने बताया BRICS का नया मतलब, बोले- अब बनेगा मजबूती, नवाचार और सहयोग का मंच 11 मिनट पहले

राज्यसभा चुनाव का एलान, यूपी में 10 सीटों के लिए इस दिन होगा मतदान

Blog Image

यूपी में राज्यसभा की 10 सीटें खाली होने वाली है जिनके लिए मतदान का ऐलान हो गया है। राज्यसभा की खाली हुई सीटों के लिए मतदान की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यूपी में 10 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। नामांकन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। 20 फरवरी तक नामांकन वापस लिए  जा सकेंगे। इन 10 सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है। इसके साथ ही 2 सीटों पर सपा का जीतना तय है। अब बची एक सीट पर दोनों ही दलों को संघर्ष करना होगा। 

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की कितनी सीटें-

राज्यसभा जिसका अर्थ है "राज्यों की परिषद" यानि भारत की संसद का ऊपरी सदन। उत्तर प्रदेश राज्य राज्यसभा के 31 सदस्यों का चुनाव करता है और वे अप्रत्यक्ष रूप से उत्तर प्रदेश के राज्य विधायकों द्वारा चुने जाते हैं। सदस्य छह साल के लिए चुने जाते हैं और हर दो साल के बाद 1/3 सदस्य सेवानिवृत्त हो जाते हैं। पार्टी को आवंटित सीटों की संख्या, नामांकन के दौरान पार्टी के पास मौजूद सीटों की संख्या से निर्धारित होती हैं। पार्टी मतदान के लिए एक सदस्य को नामांकित करती है। राज्य विधानसभाओं के भीतर चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व के साथ एकल हस्तांतरणीय वोट का उपयोग करके आयोजित किया जाता है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें