बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 9 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 8 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 8 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 8 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 8 घंटे पहले

यूपी में हीट वेव का तांडव, लगातार हो रही मौतों के बीच CM ने की समीक्षा बैठक

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में गर्मी व लू के कारण हो रही मौतों व इससे बचाव को लेकर सोमवार को अफसरों संग बैठक की और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर स्तर पर बचाव के पुख्ता प्रबंध करें। लू के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक करें। साथ ही साथ राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन भी जारी किया जाए।

सीएम ने दिए अहम निर्देश 

सीएम ने अफसरों के साथ बैठक में कई अहम निर्देश दिए। इसमें बाजार, मुख्य मार्गों पर पेयजल की व्यवस्था करना, हर किसी को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराना, प्राणि उद्यानों,अभ्यारण्यों में प्रभावी क्रियान्वय करना, गोशालाओं में पशुधन के चारे,पानी की व्यवस्था करना, मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी करना शामिल है। साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने अनावश्यक बिजली कटौती को लेकर भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। सीएम के साथ समीक्षा बैठक में  मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, अपर मुख्य सचिव वन, प्रमुख सचिव राजस्व और राहत मौजूद थे। 

अन्य ख़बरें