बड़ी खबरें

पाकिस्तान सीमा के पास हवाई अभ्यास करेगी भारतीय वायु सेना 7 घंटे पहले पाकिस्तान से तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होगी मॉक ड्रिल 7 घंटे पहले अशांत बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के वाहन पर हमला, मेजर सहित मारे गए 6 जवान 7 घंटे पहले लखनऊ-कौशांबी में युद्ध के दौरान बचने की दी गई ट्रेनिंग 7 घंटे पहले लखनऊ मेट्रो फेज-2 को मिली PIB की सहमति:कैबिनेट से मंजूर हो सकता है बजट 7 घंटे पहले

यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस बिक्री पर रोक

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी बकरीद और कावड़ यात्रा पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर अफसरों के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश दिए। यूपी सरकार ने 4 जुलाई से शुरू हो रहे कावड़ यात्रा के मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। आगामी त्योहारों पर तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक में पुलिस कमिश्नर, डिविजनल कमिश्नर, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों समेत तमाम बड़े अधिकारी शामिल हुए । इस दौरान सीएम योगी ने तमाम दिशानिर्देश दिए।

बैठक में जारी हुए कई दिशा-निर्देश-

सावन का महीना चार जुलाई से शुरू हो रहा है।  इस दौरान कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि पिछले अनुभवों के आधार पर गोताखोरों की तैनाती की जाए और कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी लगाई जाए। कांवड़ यात्रा के दौरान आवागम बाधित न हो इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि धार्मिक यात्राओं, जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। ऐसी कोई  घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। पर्व-त्योहारों के बीच बिजली आपूर्ति भी सुचारु रखने के आदेश दिए गए हैं। 

त्योहारों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के निर्देश-

सीएम योगी ने कहा है कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुदृढ़ कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चार जुलाई से पवित्र श्रावण महीना प्रारंभ हो रहा है। इससे पहले 29 जून को बकरीद मनाई जाएगी। कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत  यह समय संवेदनशील है। इसलिए हमें सतर्क रहना होगा। पिछले दिनों रमजान माह और ईद के अवसर पर धार्मिक कार्यों से यातायात प्रभावित नहीं हुआ जिसकी पूरे देश ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस बार भी बकरीद और मुहर्रम के मौके पर हमें यही व्यवस्था लागू रखनी होगी।

 

अन्य ख़बरें