बड़ी खबरें

राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास 9 घंटे पहले राजस्थान, पंजाब के बॉर्डर के पास बसे इलाकों में ब्लैकआउट:जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट 8 घंटे पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 'राष्ट्रीय एकता रैली' में लिया हिस्सा 8 घंटे पहले बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी पीएम ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बातचीत 8 घंटे पहले पाकिस्तान ने जम्मू पर सुसाइड ड्रोन्स से किया हमला, एयरपोर्ट को बनाया निशाना 7 घंटे पहले

IPL के दौरान रात 12:30 बजे तक चलेगी लखनऊ मेट्रो

Blog Image

लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। आईपीएल के शेड्यूल में राजधानी लखनऊ में आईपीएल के कई धमाकेदार मैच खेले जाएंगे। इसलिए दर्शकों की सुविधा के लिए लखनऊ मेट्रो ने मेट्रो ट्रेनों का संचालन देर रात तक करने का फैसला लिया है। गोमतीगनर के इकाना स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के सभी मैचों के दिन दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो का संचालन रात 12:30 बजे तक किया जाएगा। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम मैच देखने आने के लिए लो फ्लोर बसें भी उपलब्ध होंगी।

इतने बजे तक चलेगी लखनऊ मेट्रो-

इकाना स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के सभी मैचों के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो का संचालन रात 12:30 बजे तक किया जाएगा। मेट्रो ट्रेन का संचालन दोनों छोर से किया जाएगा। दोनों अंतिम स्टेशन से लास्ट मेट्रो 12:30 बजे रवाना होगी। 

इस तारीख को होंगे मैच-

आपको बता दें कि IPL के दौरान इकाना स्टेडियम में पहला मैच 30 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद सात अप्रैल, 12 अप्रैल, 19 अप्रैल, 27 अप्रैल, 30 अप्रैल और पांच मई को भी आईपीएल का मैच  होगा। इसलिए मैच देखकर वापस लौटने वाले दर्शकों के लिए मेट्रो की अंतिम सेवा रात 12:30 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट और मुंशी पुलिया से उपलब्ध होगी। 

इकाना स्टेडियम में फिर खेलेंगे माही-

आईपीएल में यह दूसरा मौका होगा जब महेंद्र सिंह धोनी यानि माही इकाना स्टेडियम में खेलने उतरेंगे। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 45वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस कारण महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों को उनकी बल्लेबाजी देखने का मौका नहीं मिला था। इस बार अपने दिग्गज स्टार क्रिकेटर को खेलते देखने का सपना पूरा हो सकेगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें