बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत एक दिन पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 23 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 23 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 23 घंटे पहले

वाराणसी में PM मोदी की सुरक्षा में कैसे हुई इतनी बड़ी चूक ?

Blog Image

शनिवार को वाराणसी दौरे पर आए पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। प्रधानमंत्री रुद्राक्ष सेंटर से बाबतपुर एयरपोर्ट जा रहे थे तभी एक युवा पीएम के काफिले के पीछे दौड़ पड़ा। पीएम की गाड़ी उससे मुश्किल से 10 फीट दूर रही होगी। वह प्रधानमंत्री से मिलकर नौकरी की मांग करना चाहता था। हालांकि पीएम का काफिला रवाना होने के साथ ही पुलिस ने उसे दबोच लिया  और सिगरा थाने लेकर चली गई। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि युवक गाजीपुर के जमानिया रोड का रहने वाला कृष्णा गुप्ता है। वह खुद को भाजपा कार्यकर्ता बता रहा है। इन्वेंटर समिट के दौरान लखनऊ में सीएम योगी और राजनाथ सिंह की कर पर भी दस्तावेजों का गोला बनाकर वह फेंक चुका है। वह पहले भी सत्ता पक्ष के नेताओं और मंत्रियों का घेराव भी कर चुका है।

पिता की है कोयले और प्लास्टिक की दुकान-

कृष्णा गुप्ता के पिता भारत प्रसाद गुप्ता की मिश्रा बाजार इमामबाड़ा के सामने कोयल और प्लास्टिक की दुकान है। कृष्णा गुप्ता 7 साल पहले सेनना में भर्ती की तैयारी करता था। उसने कई बार रैली भर्ती और कैंप भर्ती दी है।  एक सैन्य भर्ती में उसका रिटर्न सिलेक्शन हुआ। मगर मेडिकल में अनफिट कर दिया गया। कृष्णा मेडिकल टीम के खिलाफ कोर्ट चला गया और वहां से मेडिकल की गाइडलाइन ले आया। उसे जानकारी मिली कि पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर हैं। तो गाजीपुर से वाराणसी आ गया। 

कैसे आया पीएम के काफिले में-

शनिवार शाम पीएम मोदी काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन के बाद 6:40 पर रुद्राक्ष हाल से निकले। काफिला एयरपोर्ट की ओर रवाना होने लगा। पीएम को गेट नंबर 2 से जाते देखकर कृष्णा गुप्ता फाइल लेकर कार की ओर दौड़ने लगा।  बैरिकेडिंग और गेट नंबर वन पर सुरक्षा कर्मियों को धता बताते हुए गेट नंबर 2 के करीब में पहुंच गया। पीएम की कार गेट से बाहर निकली तो कृष्णा 10 फीट की दूरी तक पहुंच गया। 

खुद को बताता है बीजेपी कार्यकर्ता-

कृष्णा गुप्ता जनाता के बीच खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताता है। कृष्णा कई नेताओं से भी मिला और खुद को गाजीपुर का मंडल पदाधिकारी बताता है। वह गले में एक आईकार्ड भी डाल कर रखता है, जो गाजीपुर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नेता के कार्यक्रम का है। वह पिछले 4 साल से सेना में जीडी क्लर्क पद पर नौकरी की मांग को लेकर नेताओं के पास दौड़ता रहता है।

सुरक्षाकर्मियों पर लटकी तलवार-

शनिवार रात रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बाहर 7 स्तरीय सुरक्षा में सेंध लगने के बाद जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार तक हडकंप मचा है। पीएम के काफिले की ओर कोई युवक दौड़ा और 10 फीट की दूरी तक पहुंचना सवालों को खड़ा करता है। अब सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले जांच के दायरे में आ गए हैं। पीएम की सुरक्षा में चूक के स्तर की जांच के लिए रुद्राक्ष में तैनात पुलिसकर्मियों को  सूची बनाई जा रही है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें