बड़ी खबरें

गृह मंत्री शाह ने बुलाई अहम बैठक, सीमा और हवाई अड्डों की सुरक्षा की होगी समीक्षा 3 घंटे पहले सीएम योगी बोले- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें, भारत हर हाल में विजयी रहेगा 3 घंटे पहले भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण रोका गया IPL 3 घंटे पहले BCCI ने नहीं बताईं IPL की नई तारीखें, 12 लीग मैच होने बाकी 3 घंटे पहले

योगी सरकार का बड़ा एक्शन, पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष की हुई छुट्टी

Blog Image

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटा दिया है। अब राजीव कृष्णा को पुलिस भर्ती बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से ही लगातार योगी सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर छात्र मांग कर रहे थे। सीएम योगी ने कुछ दिन पहले ही  छात्रों के हक में फैसला लेते हुए परीक्षा रद्द कर दी थी।

(UPPSC) के परीक्षा नियंत्रक को भी हटाया गया-

बीते 16 और 17 फरवरी को पूरे यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें लाखों परीक्षार्थी बिहार समेत दूसरे राज्‍यों से भी आए थे।  60 हजार से ज्यादा कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए लगभग 50 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इससे पहले, शासन ने आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा निरस्त करने के बाद यूपी लोकसेवा आयोग (UPPSC) के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी को पद से हटा दिया था। उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है।

पेपर लीक मामले में FIR -

 एफआईआर दर्ज कराने वाले इंस्पेक्टर ने भी तहरीर में सुनियोजित तरीके से पेपर लीक होने की बात लिखी।  आरोपी नीरज को प्रश्नों की जानकारी कहां से मिले, यह अहम सवाल अभी तक अनसुलझा है। पूछताछ में पता चला था कि सॉल्व पेपर उसे परीक्षा केंद्र के बाहर फोन पर मिला था।  जानकारी के अनुसार सॉल्व कॉपी का राज खोलने के लिए अब अभ्यर्थी के मोबाइल से डिलीट किए गए डाटा की रिकवरी की जा रही है। अभी भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कई आरोपी हो चुके हैं अरेस्ट-

इससे पहले यूपी एसटीएफ की टीम ने पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी कर पेपर आउट कराने वाले गिरोह के दो आरोपियों को धरदबोचा था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान प्रयागराज निवासी अजय सिंह चौहान और सोनू सिंह यादव के रूप में हुई है। STF ने लखनऊ के शहीद पथ स्थित किसान बाजार के पास से की है।

 

अन्य ख़बरें