बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत एक दिन पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत एक दिन पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी एक दिन पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म एक दिन पहले

सीएम योगी ने 200 लोगों की सुनीं समस्याएं, कहा- किसी के साथ न होने देंगे अन्याय

Blog Image

तीन दिनों से लगातार देवी अनुष्ठान एवं धार्मिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के बाद सीएम योगी ने आज सुबह जन समस्याओं के निराकरण के लिए जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए..

कमजोरों को उजाड़ने वाले नहीं जाएंगे बख्शे-

जनता दर्शन में सीएम योगी ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत देते हुए कहा है कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देगी हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने के लिए सरकार संकल्पित है।

सीएम ने करीब 200 लोगों से की मुलाकात-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए। लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। सबके प्रार्थना  लेने के बाद सीएम ने संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं अपने बच्चों के साथ भी आई थीं। मुख्यमंत्री ने इन बच्चों को खूब पढ़ने के लिए प्ररित किया और चॉकलेट गिफ्ट करते हुए प्यार एवं आशीर्वाद भी  दिया।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें