बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 6 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 5 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 4 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 4 घंटे पहले

अयोध्या दौरे पर सीएम योगी, हॉट कुक्ड मील योजना का किया शुभारंभ

Blog Image

सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर हैं। उन्होंने यहां हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत, यूपी के 35 जिलों में 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इतना ही नहीं सीएम योगी ने योजना का शुभांरभ करने के बाद अपने हाथ से बच्चों को खाना परोसकर खिलाया।

रामलला और हनुमानगढ़ी के करेंगे दर्शन-

आपको बता दे कि सीएम योगी आज राममंदिर आंदोलन के अग्रणी संत और बड़ाभक्तमाल के बड़े महंत कौशल किशोर दास की इच्छा पर आयोध्या आए हैं। इसके बाद वह 11:45 पर हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे। 12:00 बजे रामलला के दरबार पहुंचेंगे और निर्माणाधीन राम मंदिर का अवलोकन करेंगे। 12:20 पर बड़ा भक्त मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। 1:00 बजे बड़ा भक्तमाल से मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

भगवान सीताराम को पहनाएंगे सोने का मुकुट और छत्र-

सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में विराजमान भगवान श्रीराम और माता सीता को स्वर्णिम मुकुट, छत्र कुंडल और हार को अपने हाथों से पहनाएंगे। चांदी से बने आभूषणों में लगभग एक किलो सोने की परत लगाई गई है। इतना ही नहीं इस दौरान वह साकेतवासी आचार्य रामशरण दास की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें