बड़ी खबरें

राहुल ने फिर लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप; चुनाव आयोग ने मांगा शपथ-पत्र 4 घंटे पहले 'लिखित में प्रमाणित करें', मतदाता सूची हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग की दो-टूक 4 घंटे पहले 'ट्रंप जैसा जोकर नहीं समझता, कैसे काम करता है वैश्विक व्यापार..', AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कसा तंज 4 घंटे पहले Uttarakhand: 14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव, आचार संहिता लागू 4 घंटे पहले

यूपी के सभी जिले बनेंगे स्मार्ट सिटी और सेफ

Blog Image

नगर निकाय चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब यूपी की योगी सरकार राज्य के सभी जिलों को खास तोहफा देने जा रही है। सरकार सभी 75 जिलों में सेफ एंड स्मार्ट सिटी का तोहफा देने की तैयारी कर रही है। उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर जिले में ये सुविधा पहले से है। प्रदेश के सभी जिलों में हाईक्लास सुविधाओं वाला एक नगर निकाय बनाने की योजना है।

सीएम ने प्लान तैयार करने के दिए निर्देश-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में नगर विकास विभाग के अधिकारियों को इसके लिए जल्द कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन, नगर विकास, पुलिस विभाग और विकास प्राधिकरण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्ययोजना तैयार करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में जिला मुख्यालय से नजदीक सबसे पहले नगर निकाय को सेफ और स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित करते हुए संभावनाएं तलाशते हुए कार्ययोजनाएं तैयार की जाएंगी। इसके लिए स्थानीय व्यापारियों, बैंकरों, वित्तीय संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से विचार विमर्श कर प्लान तैयार किया जाएगा।

अन्य ख़बरें