बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 8 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 8 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 8 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 8 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 8 घंटे पहले

यूपी के माध्यमिक स्कूलों में लगेंगे 5 केवीए के सोलर प्लांट

Blog Image

यूपी के सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के चलते सरकार कई कदम उठा रही है। इस भीषण गर्मी में  राजकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को अब पसीना नहीं बहाना पड़ेगा। समग्र शिक्षा योजना के तहत विभाग हर विद्यालय में 5 केवीए का सोलर प्लांट लगवा रहा है। इसके साथ ही राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कैमेस्ट्री एवं बायोलॉजी की लैब बन रही है। ऐसे में नए शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

पहले चरण में 1060 विद्यालयों में लगाए जा रहे हैं पैनल-

आपको बता दें कि प्रदेश में 2359 राजकीय स्कूल हैं। विभाग विद्यालयों में क्लास रूम लैब, शौचालय, जैसी सुविधाएं दे रहा है। पहले चरण में 1060 विद्यालयों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। नेडा के माध्यम से अब तक 638 विद्यालयों में कार्य पूरा हो चुका है। नए सत्र तक प्रक्रिया पूरी होने का लक्ष्य रखा गया है। इससे स्कूल बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनेंगे। विद्यालय इनवर्टर लगाकर भी अपनी बिजली प्रयोग कर सकेंगे। इसका एक और लक्ष्य भी है कि विद्यालय को जीरो कार्बन उत्सर्जन वाला बनाना है। दूसरे चरण में अन्य विद्यालयों में भी सोलर पैनल लगवाए जाएंगे। इसके साथ ही 125 विद्यालयों में कैमेस्ट्री एवं बायोलॉजी की लैब बन कर तैयार हो गई हैं। कुल 217 में इन लैब्स का निर्माण किया जाना है ताकि नए सत्र में इनका प्रयोग किया जा सके। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव के मुताबिक स्कूलों में नए क्लास रुम का निर्माण हो चुका है। जिनको स्मार्ट क्लास रूम के तौर पर विकसित किया जाएगा।

अन्य ख़बरें