बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 3 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 3 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 3 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 3 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 2 घंटे पहले

पर्यटन मानचित्र पर होगी यूपी विधानसभा: महाना

Blog Image

 

यूपी के विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधान भवन को सबसे खूबसूरत विधान सभा बताते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में प्रचारित करने की योजना बनाई है। अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि वह राज्य सरकार पर राज्य विधान भवन को पर्यटन मानचित्र में शामिल करने के लिए दबाव डालेंगे।

महाना के शब्दों में कहें तो “यह सबसे सुंदर विधान सभा है। मैंने देश की कई विधायिका भवनों का दौरा किया है लेकिन यह विधायिका उन सब में सबसे खूबसूरत है। मैं इसे पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए आवश्यक प्रयास करूंगा"।

लगे हाथ आपको बता दें कि यूपी विधान सभा से जुड़ी कई तरह की पहल की गयी है। जिनमें राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (एनईवीए) का शुभारंभ, कार्यवाही को कागज रहित बनाना और दीर्घाओं और कार्यालयों का नवीनीकरण आदि शामिल हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें