बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 7 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 7 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 7 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 7 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 7 घंटे पहले

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अयोध्या में जमीन देगा UPSRTC

Blog Image

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अयोध्या में जमीन देगा UPSRTC, बोर्ड  की बैठक में इस पर मुहर लग गई है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। श्री राम जन्मभूमि में प्रवेश के लिए श्रद्धालु श्री राम जन्म भूमि पथ का उपयोग करेंगे। अयोध्या शहर में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के पुराने बस स्टेशन की 0.87 एकड़ भूमि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को बेच दी जाएगी। इस जमीन का स्थानांतरण करने के लिए परिवहन निगम मुख्यालय में हुई बैठक में मुहर लग गई । जहां पर राम जन्मभूमि पथ बनाया जा रहा है। वहां से अब परिवहन निगम की बसें संचालित नहीं होती हैं।  ऐसे में इस जमीन का उपयोग अब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कर सकेगा। 

 बैठक में कुल 8 प्रस्ताव पर लगी मुहर -

बोर्ड की बैठक में कुल 8 प्रस्ताव पर मुहर लगी है जिसमें  इस भूमि को ट्रस्ट को स्थानांतरित करना भी शामिल है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली ने बताया कि बैठक में ट्रस्ट को खाली पड़ी परिवहन निगम की जमीन को हस्तानांतरित करने पर मुहर लग गई है। इसके अलावा परिवहन निगम के कौशांबी बस स्टेशन, लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड बस स्टेशन,प्रयागराज के सिविललाइंस बस स्टेशन और आगरा के आगरा फोर्ट बस स्टेशन को पीपीपी मोड पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही निगम ने 15 साल पुरानी बसों के साथ-साथ नीलामी का समय पूरी कर चुकी 1800 बसों को हटा दिया है। 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें