बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 15 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 15 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 13 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 13 घंटे पहले

अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा पथ के चौंड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू

Blog Image

अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही पूरे क्षेत्र को योगी सरकार पर्यटन हब के रूप में विकसित करने पर काम कर रही है। जिसके चलते राम जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ व राम पथ के बाद अब पंचकोसी एवं 14 कोसी परिक्रमा पथ के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परियोजना को पहले रामपथ की तरह 20 मीटर चौड़ा करने के लिए सड़क के मध्य से 10 मीटर पैमाइश की गई थी। दोबारा को 21 मीटर चौड़ा करने के लिए दोनों पटरियों पर आधा-आधा मीटर अतिरिक्त भूमि अर्जित कर ली गई है। जिसके लिए पुनः भू स्वामियों को नुकसान की भरपाई के लिए मूल्यांकन कर धनराशि संबंधित खातों में भेजी जा रही है। 

पार्किंग के लिए 10 करोड़ की जमीन-

जिला प्रशासन के अधिकारी व राजस्व विभाग ने जिस मीरपुर गांव ढाबा की भूमि को डूब की बताकर मुआवजा देने से इनकार कर दिया था। उसी को पर्यटन विभाग ने 10 करोड़ में  खरीद लिया है। इस जमीन को पर्यटन विभाग ने राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम खरीदी है। पर्यटन विभाग ने तीन अलग-अलग टाटा संख्या के लिए ₹15800 प्रति वर्ग मीटर के सर्किल दर से ये जमीन खरीदी है। 

पर्यटन की असीम संभावनाओं का किया जाए उपयोग-

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी कुछ दिन पहले ही कहा था कि प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं जिनका उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विरासत संपत्तियों के मूल गौरव को स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें निजी निवेश का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में लखनऊ की छतर मंजिल, कोठी गुलिस्तान ए इरम, कोठी दर्शन विलास, कोठी रोशन-उद-दौला के साथ ही मिर्जापुर का चुनार किला, बरसाना का जल महल, कानपुर का शुक्ला तालाब, बिठूर की टिकैतराय बारादरी असंरक्षित विरासत संपत्तियों को विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनाए जा रहे गेटवे कॉन्प्लेक्स में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही पंचकोशी और 14 कोसी परिक्रमा मार्ग को इस प्रकार विकसित किया जाए कि वहां पर प्राकृतिक सौंदर्य बना रहे और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या की प्राचीन विरासत का ऐहसास हो।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें