बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 3 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 3 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 3 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 3 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 2 घंटे पहले

अयोध्या में सरयूतट पर 75 एकड़ में बसेगा 'श्रीरामचरित मानस' अनुभव केंद्र

Blog Image

अयोध्या में पर्यटन को ग्लोबत स्तर पर विकसित करने के लिए यूपी की योगी सरकार प्रयासरत है। इसी के चलते पर्यटकों की अयोध्या यात्रा को यादगार बनाने के चलते अयोध्या के गुप्तार घाट के समीप सरयू नदी के निकट 75 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में श्रीरामचरित मानस' अनुभव केंद्र विकसित करने का फैसला लिया गया है। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा इसे विकसित किया जाएगा। 

प्राइवेट एजेंसी के जरिए होगा निवेश-

कमिश्नर गौरव दयाल के मुताबिक अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी के मद्देनज़र वर्तमान सरकार द्वारा विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। श्री रामचरितमानस अनुभव केंद्र के विकास के लिए प्राधिकरण द्वारा टेंडर के माध्यम से वाराणसी की अभियंत्रण मानक एजेंसी का चयन किया गया है। इसमें प्राधिकरण द्वारा खुद का धन नहीं व्यय करना होगा। बल्कि प्राइवेट एजेंसी द्वारा ही निवेश किया जाएगा। 

100 टेंट सिटी में होगा राम दरबार- 

राम चरित मानस अनुभव केन्द्र में श्रीराम के जीवन चरित्र के साथ ही उनके जन्मस्थान अयोध्या  के साथ ही उत्तर प्रदेश की संस्कृति, विरासत एवं परंपरा का अनुभव कराएगी। इस अनुभव केन्द्र के अन्तर्गत 100 टेंट की टेंट सिटी के साथ ही राम दरबार,धार्मिक हाट, टायलेट ब्लाक,लैंडस्केप जोन,ओपन सीटिंग, श्री राम जल समाधि स्थल, लोक नृत्य स्टेज, म्यूजिक स्टेज, रामलीला, इंटरटेनमेंट, सिटिंग प्लाजा, अंब्रेला सेंड सेटिंग,  गेस्ट रूम, ओपन एयर थिएटर, हियरिंग, कलाग्राम, श्री राम जाप पथ, ध्यान गुफा,योगा क्षेत्र, फूड कोर्ट सहित अन्य सुविधाएं होंगी। वॉटर स्पोर्ट्स की भी व्यस्था की जाएगी। आपको बता दें कि ये सभी निर्माण पूर्णतया अस्थायी होंगे। इसमें 16x16 फिट के टेंट लगाये जायेंगे ।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें