बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 3 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 3 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 3 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 3 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 3 घंटे पहले

अब काशी के घाटों की सैर कराएगा श्रीविश्वनाथम, 120 यात्री हो सकेंगे सवार

Blog Image

बनारस आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। अब काशी के घाटों की सैर करना और आसान होगा। पर्यटकों को अब काशी के घाटों की सैर बनारस में ही बना डबल डेकर बजड़ा श्रीविश्वनाथम कराएगा। यह वोकल फॉर लोकल और मेड इन इंडिया की मिसाल है। अस्सी घाट पर स्वदेशी तकनीक से तैयार किए गए श्रीविश्वनाथम को बनाने में तीन महीने का समय लगा। ये लंबाई में अलकनंदा क्रूज से पांच फीट बड़ा है। 120 यात्रियों की क्षमता वाले इस बजड़े के निर्माण पर 80 लाख रुपये खर्च हुए हैं।

श्रीविश्वनाथम की खासियत-

भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के साथ ही गंगा घाटों की छटा भी निहारना पसंद करते हैं। काशी के घाटों के भ्रमण करने के लिए पर्यटक नावों के अलावा बजड़े और क्रूज की सवारी करना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि वर्तमान समय में काशी में चार क्रूज का संचालन हो रहा है। श्रीविश्वनाथम के प्रबंधन से जुड़े अजय साहनी ने बताया कि अलकनंदा क्रूज की तर्ज पर ही उन्होंने श्रीविश्वनाथम का निर्माण कराया है। अलकनंदा क्रूज की लंबाई 75 फीट है जबकि श्रीविश्वनाथम की लंबाई 80 फीट और चौड़ाई 20 फीट है। बजड़ा पूरी तरह से वातानुकूलित है। इसमें दो इंजन लगाए गए हैं। एक इंजन सीएनजी से जबकि दूसरा पेट्रोल से चलेगा।

कब चलेगा कितना होगा किराया- 

श्रीविश्वनाथम के प्रबंधन से जुड़े अजय साहनी के मुताबिक श्रीविश्वनाथम का संचालन सुबह और शाम को दो ट्रिप में होगा। शाम की सैर 5 बजे शुरू होगी। इसका किराया 550 रुपये तय किया गया है। सुबह, सुबह-ए-बनारस और गंगा आरती के बाद बजड़े का संचालन किया जाएगा। इसका किराया 450 रुपये तय किया गया है। जबकि 54 हजार रुपये में इसको पांच घंटे के लिए बुक भी कर सकेंगे। बुकिंग के लिए वेबसाइट भी तैयार कराई जा  रही है। पर्यटक ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग करा सकते हैं। 

सोमवार को गंगा में गया उतारा-

सोमवार को इसको गंगा में उतारने के लिए 150 लोग जोर-आजमाइस करते रहे। 'श्रीविश्वनाथम' को हिला तक नहीं सके। इसके बाद चार जेसीबी मंगवाकर उसे गंगा में उतारा गया। अब इसमें एयरकंडीशन फिट कराया जाएगा जिसके बाद जल्द ही यहां आने वाले पर्यटन का लुत्फ उठा सकेंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें