बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 15 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 15 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 13 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 13 घंटे पहले

अयोध्या में भगवान राम की फोटो वाली चलेंगी बसें

Blog Image

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर को अगले साल जनवरी में राम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। इसको लेकर अभी से तैयारियां जोरों पर है। अगले साल जनवरी में भक्तों के लिए इस मंदिर को खोलने से पहले होटल,डॉरमेट्री और धर्मशालाओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। पूरे अयोध्या शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। इसी बीच खबर आई है कि अयोध्या में संचालित होने वाली बसों पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की फोटो लगाई जाएगी। इसको लेकर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। आपको बता दें कि समीक्षा बैठक में अयोध्या में तमाम होटलों, रेस्टोरेंट्स सहित अन्य तमाम तरह की सुविधाओं की रैंकिंग को बेहतर करने के लिए एक प्रारूप तैयार किया गया। इस प्रारूप के आधार पर आने वाले दिनों में खराब रैंकिंग वाले प्रतिष्ठानों को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जाएगा। 

जैसा कि आप जानते हैं कि अयोध्या पर्यटन और धार्मिक लिहाज से एक महत्वपूर्ण शहर है। ऐसे में यहां पर नवनिर्मित भव्य श्री राम मंदिर बनने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होना तय है। इसी को लेकर समीक्षा बैठक में यह तय किया गया कि जो भी प्रतिष्ठान अच्छी रैंकिंग हासिल करते हैं तो उन्हें आने वाले 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इसको लेकर एक मानक बनाई जाएगी। समीक्षा बैठक में श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य 30 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने अयोध्या को जोड़ने वाली तमाम सड़कों और शहर के विकास से जुड़ी तमाम योजनाओं के कार्यों में प्रगति लाने के आदेश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत कुमार सहगल, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

अन्य ख़बरें