बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 15 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 15 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 13 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 13 घंटे पहले

विश्व स्तरीय इवेंट बनेगा 2025 का महाकुंभ

Blog Image

2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को विश्व स्तरीय यूनीक इवेंट बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तैयारियों में जुट गई है। सरकार कुंभ को अविस्मरणीय बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ट्रिपल इंजन की सरकार प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के आयोजन को भव्य, दिव्य और अविस्मरणीय बनाना चाहती है। इसके लिए आप सभी को सहयोग प्रदान करना होगा। सीएम ने कहा कि आतिथ्य सत्कार के लिए आप सभी नगरवासियों को मानसिक रूप से तैयार रहना पड़ेगा। योगी ने प्रयागराज की जनता का गणेश केसरवानी को महापौर के तौर पर चुनकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए आभार भी जताया।

कुंभ को भव्य बनाने के लिए 800 करोड़ की परियोजनाएं-

सीएम योगी ने कहा है कि कुंभ के पूरे आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए कोई कोर करस नहीं रहनी चाहिए उन्होंने कहा कि 800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी उसी का हिस्सा है। इसमें स्वास्थ्य, जल जीवन मिशन की योजनाओं के साथ ही अन्य योजनाओं के पूरा हो जाने पर प्रयागराज के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार दोगुनी गति से विकास एवं सुशासन के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएगी। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस गति के साथ भारत की साख बढ़ी है उससे आने वाले समय में नए कीर्तिमान स्थापित होंगे। सीएम ने कहा कि आने वाले समय में निवेश प्रस्ताव के जरिए 100 करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिल रहा है।

 

 

अन्य ख़बरें