बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 15 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 15 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 13 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 13 घंटे पहले

45 दिनों का होगा महाकुंभ 2025

Blog Image

यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर अभी से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाकुंभ-2025 45 दिनों का होगा , इसमें तीन शाही स्नान होंगे। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने एक बैठक की। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में ही शाही स्नान की तिथियों की औपचारिक घोषणा की गई। इस दौरान सभी तेरह अखाड़ों की प्रतिनिधि भी मौजूद थे। शाही स्नान की औपचारिक तिथियों के अनुसार पहला शाही स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025, दूसरा स्नान 29 जनवरी, तीसरा स्नान बसंत पंचमी के दिन 3 फरवरी को होगा। इस दौरान चार प्रमुख स्नान त्यौहारों की भी घोषणा की गई है। इसमें 13 जनवरी 2025, 4 फरवरी, माघी पूर्णिमा का दिन 12 फरवरी और महाशिवरात्रि का स्नान 26 फरवरी को होगा। उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

इस बार होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, मेले का हेलीकॉप्टर से हवाई भ्रमण, मोटर बोट, वाटर स्पोर्ट्स, टेंट सिटी, झूले सहित कई अन्य तरह की प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर मंडलाआयुक्त कार्यालय में बैठक में तमाम अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस संबंध में सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने शाही स्नान को लेकर अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने हुई तमाम चर्चाओं को विस्तार से बताया। इस दौरान पर्यटन, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा जोर महाकुंभ 2025 को विश्व स्तरीय बनाना है।

अन्य ख़बरें