बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 7 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 7 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 7 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 7 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 7 घंटे पहले

सीएम योगी ने कहा- शुकतीर्थ विकास परिषद का जल्द होगा गठन

Blog Image

अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर के बाद मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ का दौरा किया। इस दौरान सीएम योगी ने अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा की और जिले में 244 करोड़ रुपये की 77 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। यही नहीं शुकतीर्थ में गंगा का पानी लाने की योजना का बटन दबाकर शुभारंभ भी किया।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि शीघ्र ही शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन किया जायेगा। इस विकास परिषद के गठन से तीर्थ क्षेत्र के विकास कार्यों में भी तेजी आएगी। हालांकि अभी  इस पर अंतिम चरण में काम चल रहा है तैयारी पूरी हो जाने पर इसकी घोषणा की जाएगी। 

शुक्रतीर्थ का महत्त्व क्यों? 

शुक्रतीर्थ या शुक्रताल मुज़फ्फरनगर से लगभग 28 किलोमीटर दूर पवित्र गंगा किनारे स्थित है। इसी जगह पर शुकदेव गोस्वामी ने 5000 साल पहले अभिमन्यु के पुत्र महाराज परीक्षित को पवित्र श्रीमद-भागवतम (भागवत पुराण) की कथा सुनाई थी। यहाँ हर साल बहुत से तीर्थयात्री कार्तिक पूणिमा के दिन पवित्र नदी ‘गंगा’ में स्नान करने के लिए आते हैं। यहाँ एक अक्षयवट है। पुराणिक कथा के अनुसार इस अक्षयवट (बरगद का पेड़) के नीचे, ऋषि शुकदेव ने श्रीमद्भगवतीत कथा को राजा परीक्षित को सुनाया था। इस पेड़ की विशिष्टता यह है कि यह पेड़ कभी अपने पत्ते नहीं छोड़ता है ।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें