बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 15 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 15 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 13 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 13 घंटे पहले

राम मंदिर की सुरक्षा संभालेंगे CISF के जवान

Blog Image

अयोध्या में हो रहे भव्य  राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जिसके मुताबिक  राम मंदिर की सुरक्षा प्लान की तैयारी का जिम्मा CISF को सौंपा गया है। सूत्रों के मुताबिक CISF के DG और दूसरे अधिकारियों ने राम मंदिर परिसर का हालही में दौरा किया था। और अब CISF की कंसल्टेंसी विंग इस पूरे प्लान को तैयार करेगी। जनवरी 2024 में मंदिर के उद्घाटन से पहले ही सीआईएसएफ अपना सुरक्षा का पूरा ताना-बाना तैयार कर लेगी। CISF की रणनीति में राम जन्मभूमि परिसर को अधिक से अधिक तकनीकी सुरक्षा कवच प्रदान करना है जिसमें एंटी ड्रोन तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है। पूरे मंदिर परिसर के चप्पे-चप्पे की कड़ी सुरक्षा की जाएगी। आपको बता दें कि मौजूदा समय में राम मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा CRPF, पुलिस और PAC के पास है। ये सभी फोर्स मिलकर राम मंदिर की सुरक्षा करते हैं।

17 जनवरी से शुरू होगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान-

भगवान राम की नगरी अयोध्या में हो रहे 161 फीट ऊंचे भव्य राममंदिर निर्माण में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि की घोषणा की जा चुकी है। श्री राम जन्म भूमि मंदिर में श्रीविग्रह की प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 17 से 24 जनवरी तक होगा। 24 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही उनके नेत्र खोल दिए जाएंगे। इसके साथ श्रद्धालुओं के लिए रामलला  के दर्शन भी शुरू हो जाएंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी। इसी तिथि से सूर्य देव उत्तरायण भी होंगे और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।  इसलिए अनुष्ठान 17 जनवरी को शुभ मुहूर्त में शुरू किया जाएगा अनुष्ठान के अंतिम दिन प्राण प्रतिष्ठा के साथ भगवान के नेत्र भी खोल दिए जाएंगे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें