बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 3 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 3 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 3 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 3 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 2 घंटे पहले

अलीगढ़ शेखा झील और पीलीभीत टाइगर रिजर्व होंगे इको सेंसेटिव जोन

सरकार पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 2 किलोमीटर और अलीगढ़ की शेखा झील में 1 किलोमीटर के क्षेत्र को इको सेंसेटिव जोन घोषित करेगी। इस बात पर फैसला पिछले दिनों एक बैठक में लिया गया। इसको लेकर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति में सहमति बनी है। 

यूपी सरकार केन्द्र को भेजेगी प्रस्ताव 

यूपी सरकार अपने इस फैसले को लेकर अब केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी। आपको बता दें कि इन क्षेत्रों के इको सेंसेटिव जोन घोषित होने से इनकी सीमा में तेज रफ्तार वाहन,मिट्टी कटाव, पेड़ कटाव और प्रेशर हॉर्न जैसी गतिविधियां बैन हो जाएंगी। 

टाइगर देखने आते है सैलानी 

पीलीभीत टाइगर रिज़र्व उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले और शाहजहाँपुर जिले में स्थित है, रिज़र्व से कुछ नदियां, जैसे शारदा, चूका और माला निकलती है। रिजर्व की सीमा पर शारदा सागर बांध है जो 22 किमी की लंबाई तक फैला है। ज्यादा तर सैलानी टाइगर देखने ही यहाँ आते हैं। पीलीभीत टाइगर सफारी अपने आप में खास है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें