बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 4 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 4 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 4 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 4 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 4 घंटे पहले

अलीगढ़ शेखा झील और पीलीभीत टाइगर रिजर्व होंगे इको सेंसेटिव जोन

सरकार पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 2 किलोमीटर और अलीगढ़ की शेखा झील में 1 किलोमीटर के क्षेत्र को इको सेंसेटिव जोन घोषित करेगी। इस बात पर फैसला पिछले दिनों एक बैठक में लिया गया। इसको लेकर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति में सहमति बनी है। 

यूपी सरकार केन्द्र को भेजेगी प्रस्ताव 

यूपी सरकार अपने इस फैसले को लेकर अब केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी। आपको बता दें कि इन क्षेत्रों के इको सेंसेटिव जोन घोषित होने से इनकी सीमा में तेज रफ्तार वाहन,मिट्टी कटाव, पेड़ कटाव और प्रेशर हॉर्न जैसी गतिविधियां बैन हो जाएंगी। 

टाइगर देखने आते है सैलानी 

पीलीभीत टाइगर रिज़र्व उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले और शाहजहाँपुर जिले में स्थित है, रिज़र्व से कुछ नदियां, जैसे शारदा, चूका और माला निकलती है। रिजर्व की सीमा पर शारदा सागर बांध है जो 22 किमी की लंबाई तक फैला है। ज्यादा तर सैलानी टाइगर देखने ही यहाँ आते हैं। पीलीभीत टाइगर सफारी अपने आप में खास है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें