बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 6 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 6 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 6 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 6 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 6 घंटे पहले

ताजमहल पहुंची विश्व कप ट्रॉफी, पर्यटकों में दिखा गजब का उत्साह, लखनऊ में खेले जाएंगे पांच मैच

Blog Image

दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में विश्व कप क्रिकेट के रोमांच का संदेश देने के चलते विश्वकप ट्रॉफी बुधवार सुबह आगरा के ताजमहल पहुंची गई। यहां ट्रॉफी को लेकर पर्यटकों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। क्रिकेट प्रेमी ट्रॉफी के साथ फोटो खिचवाने के लिए लाइन में खड़े नज़र आए। आपको बता दें कि भारत में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 का आयोजन होने जा रहा है। 10 अक्तूबर से 12 नवंबर तक भारत में विश्व कप क्रिकेट के मैच खेले जाएंगे। 25 अगस्त से टिकटों की बुकिंग शुरू की जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईसीसी का प्रतिनिधिमंडल आज ट्रॉफी लेकर ताजमहल पहुंचा। रॉयल गेट के सामने वीडियोग्राफी स्टैंड पर रख ट्रॉफी को ताजमहल में लांच किया गया। 

लखनऊ के इकाना में होंगे विश्वकप के इतने मुकाबले- 

आपको बता दें कि देशभर में 10 अलग-अलग शहरों में विश्वकप मैचों की मेजबानी की जाएगी।  इन शहरों में लखनऊ भी शामिल है। इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप के पांच मैच लखनऊ में होंगे। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप के पांच मैचों का आयोजन किया जाएगा आइए आपको बताते हैं कि ये मुकाबले किसके बीच खेले जाने हैं। 13 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और क्वालीफायर 2,21 अक्टूबर क्वालीफायर1 और क्वालीफायर 2, 29 अक्टूबर भारत और इंग्लैंड, 3 नवंबर को अफगानिस्तान और क्वालीफायर वन और 29 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड एक बड़ा मैच होगा। इसको देखने के लिए भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ सकती है। इकाना स्टेडियम में यह पहला अंतराष्ट्रीय वर्ल्डकप टूर्नामेंट होगा जो खेला जायेगा।

 5 अक्टूबर से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत-

विश्वकप टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-इंग्लैंड मुकाबले से होगी। जबकि भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला  14 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद में एक लाख दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड कप फाइनल 19 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें