बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

शुभमन गिल को 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024' अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

Blog Image

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार, 23 जनवरी को हैदराबाद में एक अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया। इस अवॉर्ड सेरेमनी में बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024' के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।

गिल ने साल 2023 में किया शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि BCCI ने चार साल बाद खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। इससे पहले साल 2019 में उन्हें अवॉर्ड्स दिए गए थे। शुभमन गिल ने साल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 5 शतक जड़े और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। गिल ने 2023 में कुल 29 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 63.36 के शानदार औसत से 1584 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 9 अर्धशतक भी जड़े। गिल ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। गिल को यह पुरस्कार उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया। 

BCCI ने चार साल बाद खिलाड़ियों को किया सम्मानित

वहीं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने 80 टेस्ट और 150 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं। संन्यास लेने के बाद 61 वर्षीय रवि शास्त्री दो बार टीम इंडिया के कोच बने। साल 2014 से 2016 तक टीम डायरेक्टर के रूप में नेशनल टीम से जुड़े रहे थे। उन्होंने साल 2017 से 2021 तक T20 वर्ल्ड कप में मुख्य कोच की भूमिका निभाई थी। रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतीं थीं। शास्त्री के कोच रहते हुए भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा, लेकिन न्यूजीलैंड से हार गया था। इसके अलावा उनकी कोचिंग में ही भारत साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी पहुंचा था।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें