ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन पूर्व गवर्नर का RML अस्पताल में चल रहा था इलाज सत्यपाल मलिक कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक Uttarkashi Cloud burst: धराली में बादल फटने से भारी तबाही Uttarkashi Cloud burst:चार की मौत Uttarkashi Cloud burst:मलबे में दबे कई लोग पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

इस हरफमौला खिलाड़ी ने अपने नाम किया पर्पल कैप

Blog Image

गुजरात के तरफ से हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान (RASHID KHAN) ने अपनी गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी विस्फोटक प्रदर्शन किया। राशिद ने गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लेने में सफल साबित हुए। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उहोंने 79 रनों की नबाद पारी खेली। इस दौरान राशिद खान ने 10 छक्के और तीन चौके भी लगाए।

भले ही इस मुकाबले में गुजरात की टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई हो, लेकिन राशिद खान के इस विस्फोटक प्रदर्शन की फैंस खूब तारीफ कर रहे है। इस मुकाबले में गेंद से बेहतर प्रदर्शन करने के बाद राशिद ने पर्पल कैप को अपने नाम कर लिया है. 

एक ही ओवर में दो विकेट 

हरफनमौला खिलाड़ी रशीद खान ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मुमाई की कमर तोड़ दी. रोहित शर्मा और ईशान किशन एक ही ओवर में आउट हो गए। 

इसके बाद इस स्पिनर ने फॉर्म में चल रहे नेहल वढेरा को बोल्ड किया और टिम डेविड का विकेट लेकर अपने चार ओवरों में 4/30 के आंकड़े दर्ज किए। स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने आईपीएल -2023 में अभी तक बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। 

अन्य ख़बरें