बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 4 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 4 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 4 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 4 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 2 घंटे पहले

KIUG- यूपी में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ कर रहा बेहतरीन प्रदर्शन

Blog Image

यूपी में इन दिनों खेलों इंडिया गेम्स चल रहा है, इसका समापन 5 जून को होगा। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र भाग ले रहे है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इस गेम्स में 379 मेडल जीते जा चुके हैं। आपको बता दें कि 126 गोल्ड, 126 सिल्वर और 127 कांस्य पदक जीत कर खिलाड़ियों ने अपने विश्वविद्यालयों का नाम रोशन किया है।

यूपी के 17 विश्वविद्यालय ले रहे भाग 

यूपी में चल रहे खेलों इंडिया गेम्स में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित यूपी के खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। यूपी में अभी तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने किया है। यहां के खिलाड़ियों ने अब तक 6 मेडल जीते हैं। जिसमें  2 गोल्ड, एक सिल्वर और 3 कांस्य पदक शामिल है। जबकि राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या के खिलाड़ियों ने भी दो पदक जीते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, डा. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी, मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, रूहेलखंड यूनिवर्सिटी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, बीएचयू, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, चौधरी चरन सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी,प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी, स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, लखनऊ विश्वविद्यालय इस गेम्स में भाग ले रहे है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें