बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

भारतीय मेंस 4×400 मीटर रिले टीम ने तोड़ा एशियन रिकॉर्ड, फाइनल आज देर रात

Blog Image

भारतीय मेंस 4x400 मीटर रिले टीम ने बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के इवेंट की हीट में  2 मिनट 59.05  सेकेंड का समय लेकर एशियन रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय टीम ने 9 टीमों के बीच हुई हीट में फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। मेंस 4x400 मीटर रिले का फाइनल आज देर 1 बजे खेला जाएगा। टीम ने एशियन के साथ ही नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा है। 2020 ओलंपिक में मोहम्मद अनस नूह निर्मल टॉम, अरोकिया  राजीव और अमोज जैकब ने 3:00.25 नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 19 से 27 अगस्त तक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित की जा रही है। 

पिछला एशियन रिकॉर्ड-

आपको बता दें कि पिछला एशियन रिकॉर्ड 2:59.51 सेकेंड का था। मेंस की 4x400 मीटर रिले में भीरतीय टीम ने एशियन के साथ ही नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा है। पिछला एशियन रिकॉर्ड 2:59.51 सेकेंड का था जो जापान ने पिछले साल ओरेगॉन में बनाया था। वहीं पिछला नेशनल रिकॉर्ड टोक्यो ओलिंपिक 2020 में बना था जो 3:00.25 सेकेंड का था।

तीन भारतीय जेवलिन थ्रो के फाइनल में उतरेंगे-

भारत के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा मेंस के जेवलिन थ्रो फाइनल में हमवतन मनु डीपी और किशोर जेना के साथ एक्शन में दिखाई देंगे। नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के लिए अपने पहले प्रयास में ही 88.77 मीटर थ्रो किया था जो उनका सीजन का बेस्ट भी है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें