ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन पूर्व गवर्नर का RML अस्पताल में चल रहा था इलाज सत्यपाल मलिक कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक Uttarkashi Cloud burst: धराली में बादल फटने से भारी तबाही Uttarkashi Cloud burst:चार की मौत Uttarkashi Cloud burst:मलबे में दबे कई लोग पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

WTC Final- चैंपियन बनने के लिए भारत को 280 रनों की दरकार

Blog Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए है। भारत को पांचवे और अंतिम दिन इस मुकाबले को जीतने के लिए 280 रन चाहिए।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। इसके बाद मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 8 विकेट गंवा कर 270 रन बनाए। टीम ने दूसरे सेशन के दौरान पारी को घोषित कर दिया। जिसके बाद भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला. भारतीय टीम अब उस लक्ष्य को पाने में महज 280 रन दूर है. इस मुकाबले में दूसरी पारी में गेंदबाजों ने कंगारू टीम को रोक दिया। भारत की ओर एक मात्र स्पिनर खेल रहे रवीद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि शमी और उमेश यादव के खाते में 2-2 विकेट आए।

सबके मन अब एक ही सवाल है कि टीम इंडिया मौजूदा स्थिति के बाद WTC Final जीत पाएगी? हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से इस टेस्ट पर अपनी पकड़ बना रखी है। बता दें कि इस मैदान पर चौथी पारी में अब तक सर्वाधिक रन चेज 263 रनों का हुआ है। यह रन चेज 1902 में हुआ था। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें