बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 6 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 6 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 6 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 6 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 6 घंटे पहले

अंबाती रायुडू अब करेंगे राजनीति, चुनाव लड़ने की तैयारी

Blog Image

चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज अंबाती रायुडू इस साल IPL से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अपनी टीम की 5वीं बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। रायुडू ने अपने आखिरी मुकाबले में 9 गेंदों में 18 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि अंबाती रायुडू राजनीति में अपने करियर की दूसरी पारी का आगाज करने जा रहे हैं। वह आंध्र प्रदेश में अपनी राजनीति का सफर शुरू करेंगे। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ही दी है।  

अंबाती रायुडू देश के जाने माने क्रिकेटर हैं, यही कराण हैं कि आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) चाहते हैं कि रायडू अगला चुनाव लड़ें।  

इस बात में किसी कोई संकोच नहीं होना चाहिए। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खिलाड़ी राजनीति में अपनी करियर की शुरूआत करते आए हैं। अगर रायुडू राजनीति में आते हैं तो वह पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं होंगें जिन्होंने राजनीति में जाने का मन बनाया है।  

बता दें कि क्रिकेट और राजनेताओं का हमेशा से संबंध रहा है। अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने राजनीतिक पार्टियों का दामन थामा है जैसे मोहम्मद अजरूद्दीन, नवजोज सिंह सिद्दू , हरभजन सिंह ,मनोज तिवारी, कृति आदाज, मोहम्मद कैफ और न जाने ऐसे कितने खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट के बाद पॉलटिक्स कि दुनिया में कदम रखा।

अन्य ख़बरें