बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 6 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 6 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 6 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 6 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 6 घंटे पहले

यूपी के इस शहर में वाटर स्पोर्ट्स के बाद अब बनेंगी स्पोर्ट्स सिटी

Blog Image

यूपी के गोरखपुर में राज्य का पहला वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है। जिसके बाद अब जिले में स्पोर्ट्स सिटी को भी विकसित करने की तैयारी है। इसको लेकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आपको बता दें कि जीडीए राप्तीनगर विस्तार योजना में लगभग 25 एकड़ में इसका निर्माण कराने जा रही है। इस स्पोर्ट्स सिटी में खेल से जुड़ी तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसमें इंडोर और आउटडोर स्टेडियम, मीटिंग हॉल, आवासीय कॉम्प्लेक्स, खिलाडियों के लिए हॉस्टल की सुविधा विकसित की जाएगी। 

सीएम योगी ने दिया था निर्देश 

गोरखपुर में स्पोर्ट्स सिटी बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों अधिकारियों को निर्देश दिया था। जिसके बाद अब इसको लेकर काम शुरू हो गया है। बेहतर स्पोर्ट्स सिटी को विकसित करने के लिए जल्द ही जीडीए का एक दल मुंबई, बेंगलुरु और अन्य शहरों में बनी स्पोर्ट्स सिटी को जाकर देखेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह स्पोर्ट्स सिटी तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जिसमें होटल, पार्क, फिटनेस सेंटर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित तमाम तरह की सुविधाएं विकसित की जाएगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें