बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

वाराणसी में Y-20 सम्मलेन का आगाज, 20 देश के 125 युवा, काशी की संस्कृति और इतिहास से होंगे रूबरू

Blog Image

वाराणसी में आज से G20 के तहत Y20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 17 से 20 अगस्त तक होने वाले चार दिवसीय आयोजन का आगाज आज सुबह 11:00 बजे से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा। G20 देश के युवाओं को काशी की संस्कृति, इतिहास से जोड़ने के लिए विशेष सत्र आयोजित होगा। Y20 के लिए बुधवार को देर रात तैयारी चलती रही। तमाम डेलीगेट्स वाराणसी पहुंच चुके हैं। आज सुबह 20 देश के 125 डेलिगेट्स अपने चीफ के साथ BHU पहुंचेंगे। देश विदेश के युवाओं को आईआईटी बीएचयू के सुपर कंप्यूटर सेंटर और  प्रिसीजन इंजीनियरिंग हब में ले जाया जाएगा। आईआईटी-बीएचयू के वैज्ञानिक युवाओं को सुपर कंप्यूटर से जुड़ी जानकारियां देंगे, साथ ही iit-bhu की उपलब्धियां के बारे में बताएंगे।भ्रमण के बाद सभी डेलीगेट्स रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा पहुंचेंगे। 

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा पहले सत्र का आयोजन-

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पहले सत्र का आयोजन 11:30 बजे किया जाएगा। पहले सत्र का आगाज iit-bhu द्वारा किया जाएगा। इसके बाद अलग-अलग विषय पर परिचर्चा होगी। दोपहर बाद डेलीगेट्स सारनाथ का भ्रमण करने जाएंगे। आज शाम को सारनाथ संग्रहालय में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाएगा जिसमें ये सभी लोग शामिल होंगे। विदेशी मेहमानों के लिए सारनाथ में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के भी सभी को ले जाया जाएगा। देर रात सभी ताज होटल पहुंचेंगे।

सीएम योगी करेंगे औपचारिक शुभारंभ-

डीएम एस राजलिंगम ने बताया कि  G20 सम्मेलन सत्र के तीसरे चरण में 20 देशों के 570 मेहमान शिरकत करेंगे। इसमें पहले Y20 सम्मेलन का आगाज आज से हो रहा है। 18 अगस्त को शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल होंगे। सीएम डेलिगेट्स को काशी की संस्कृत सभ्यता और खानपान से रूबरू कराएंगे आईआईटी बीएचयू परिसर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और टीएफसी में बड़े यूथओरिएंटेड प्रोग्राम होंगे। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें