बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 8 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 8 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 8 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 8 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 8 घंटे पहले

महाविद्यालयों में बनेंगे वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष,18 वर्ष की आयु वाले विद्यार्थी बनेंगे मतदाता

Blog Image

गोंडा जनपद के सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष बनाए जाएंगे इसके आदेश जारी किए गए हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी ने जनपद के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त व निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए हैं कि वह अपने कॉलेज में एक वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष बनवा लें। इस वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष में कंप्यूटर यूपीएस एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा हो। 

1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु वाले विद्यार्थी बनेंगे मतदाता-

ऐसे छात्र व छात्राएं जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है और भी अभी तक मतदाता नहीं बने हैं। ऐसे छात्र छात्राओं से पासपोर्ट साइज फोटो, हाई स्कूल के प्रमाण पत्र एवं अभिभावक के मतदाता फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ प्रारूप 6 भरवा कर एकत्रित कर लिया जाये और वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष से निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाये। इस अभियान के पुनरीक्षण हेतु शिक्षण संस्थान में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु एक कोआर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क स्थापना की जाए। प्रत्येक कक्षा के लिए फॉर्म भरने हेतु अलग-अलग तिथि व समय निर्धारित कर दिया जाये।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें