बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 9 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 8 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 8 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 8 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 8 घंटे पहले

बदांयू में दो वाहनों की हुई आमने-सामने टक्कर, हादसे में 7 की हुई मौत, एक दर्जन से अधिक हुए घायल

Blog Image

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिस हादसे में ड्राइवर समेत 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज्‍यादा बच्‍चे घायल हो गए हैं। इन घायलों में से भी अधिकांश की हालत बहुत गंभीर है। फिलहाल मौके पर पहुंची एसडीएम और पुलिस प्रशासन की टीम लोगों से पूछताछ कर रही है।   

आपको बता दे कि यह हादसा बदायूं जिले में उसावां थाना क्षेत्र के नवीगंज का है। जहां सोमवार सुबह करीब 8.45 बजे एक स्कूल वैन और एक स्‍कूल बस आपस में टकरा गईं। छह बच्‍चों और ड्राइवर की मौत हो गई है। 12 से ज्‍यादा बच्‍चे गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। इनमें से कई की हालत काफी गंभीर है।

बताया जा रहा है दोनों वाहन की स्पीड काफी तेज थी और दोनों की भिड़ंत आमने-सामने से हुई है। कस्बा म्याऊं के एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कालेज की बस गांवों से विद्यार्थियों को लेकर जा रही थी इस दौरान स्कूल वैन सड़क पर अचानक से गड्डा आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर स्कूल बस से जा टकरा गई जिस कारण यह इतना बड़ा हादसा हो गया। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त वैन में लगभग 20 स्कूली छात्र सवार किए गए थे। 

वहीं डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों को उपचार के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। मिली हुई जानकारी के मुताबिक, हादसे में छह बच्चों और एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें