बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 9 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 9 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 9 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 9 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 9 घंटे पहले

सीतापुर में दर्दनाक हादसा, मौके पर ही 4 की मौत

Blog Image

आज शाम को सीतापुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। 

कैसे हुआ हादसा-

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबकि खैराबाद थाना में नेशनल हाइवे 24 पर समदेपारा मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है पेट्रोल पंप पर कार सवार इंधन डलवाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक पर लदे सीमेंट के पाइप कार पर गिरने लगे जिससे कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, कार के परखच्चे उड़ गए।

मृतकों की हुई पहचान-

इस हादसे की जानकारी जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची। कार में फंसे सभी लोगों के शवों को बाहर निकाला गया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ट्रक को कब्जे में लिया गया है। मृतकों की पहचान ऊधम सिंह नगर निवासी रामदास मौर्य, उनके पुत्र अवनीश व अंकुर और साढू लेखराज के रूप में हुई है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें