बड़ी खबरें

पाकिस्तान सीमा के पास हवाई अभ्यास करेगी भारतीय वायु सेना 11 घंटे पहले पाकिस्तान से तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होगी मॉक ड्रिल 11 घंटे पहले अशांत बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के वाहन पर हमला, मेजर सहित मारे गए 6 जवान 11 घंटे पहले लखनऊ-कौशांबी में युद्ध के दौरान बचने की दी गई ट्रेनिंग 11 घंटे पहले लखनऊ मेट्रो फेज-2 को मिली PIB की सहमति:कैबिनेट से मंजूर हो सकता है बजट 11 घंटे पहले

यूपी के एक गांव में चोरों ने चेतावनी के बाद लूट की घटना को दिया अंजाम

Blog Image

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें चोरों ने चेतावनी देने के बाद गांव के चुनिदां घरों में डैकेता डाली। जिससे  पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल, चोरों ने पहले पूरे गांव में डैकेती डालने के पोस्टर लगाएं फिर महज 4 दिनों में लूट की घटना को अंजाम दिया। आपको बता दे कि यह मामला बस्ती के मुंडेरवा के ओड़वारा रगड़पुरवा गांव का है। जहां चोरों ने गांव में 27 दिसंबर को पोस्टर चिपका कर 10 दिनों में डाका डालने की धमकी दी। फिर रविवार की रात ग्रामीण ललित मोहन चौधरी के घर डाका डाल दिया। इस दौरान डकैत उनकी बुजुर्ग मां के गले पर चाकू रखकर सारे जेवर और नकदी लूट ले गए। जिसके बाद आनन- फानन में पीड़ित परिवार ने पुलिस वालों को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस चोरी की धारा में मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच कर रही है। 

गले पर चाकू रखकर ले गए गहने और नकदी-

मिली जानकारी के मुताबिक, ललित रविवार रात घर से कुछ दूरी अपने ट्यूबवेल पर सो रहे थे। उनकी मां निर्मला देवी, भाई मनमोहन घर में ही अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। निर्मला देवी के मुताबिक रात करीब दो बजे तीन बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया। उन्होंने समझा कि ललित खेत से आएं हैं। इसलिए दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही 10 में से तीन बदमाश घर में घुस गए। उनमें से एक ने गले पर चाकू रख पहने हुए सारे जेवर उतरा लिया। संदूक से 20 हजार रुपये नगदी भी निकाल ली। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए सभी भाग गए। इसके बाद निर्मला देवी ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 

गांव में पोस्टर लगाकर दी थी चेतावनी-

दरअसल, चोरों ने छपिया लुटावन गांव में आने वाले 10 दिनों में ग्रामीणों को चोरी करने की धमकी दी थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि आने वाले 10 दिनों के अंदर हमसब अपने गैंग के साथ बहुत भयानक डाका डालेंगे तुम सब लोग कितना जागोगे रात में यह सभी गांव वालो के लिए चेतावनी है। आने वाले 10 दिनो में छपिया लुटावन गांव के कुछ चुनिंदा घरो में हमारी टीम के द्वार भयानक लूटपाट किया जाएगा तुम सब के अंदर जितनी ताकत हो लगा लो लेकिन हम तुम्हारे गांव को लूट कर ही रहेंगे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें