बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 3 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 2 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 33 मिनट पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 32 मिनट पहले

झांसी में STF ने सवा लाख के इनामी राशिद कालिया को एनकाउंटर में मार गिराया

Blog Image

झांसी में शनिवार को एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश राशिद कालिया को एनकाउंटर में मार गिराया। कालिया पर कानपुर में 3 साल पहले हुए बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या का आरोप था। तब से वह फरार चल रहा था। प्रशासन ने उसको पकड़ने उसके सिर पर 1.25 लाख रुपये का इनाम भी रखा था और आज सुबह करीब 7 बजे STF ने झांसी में चोरों ओर घेराबंदी कर उसे मार गिराया। 

झांसी एसएसपी राजेश एस ने बताया कि शनिवार को STF को सूचना मिली थी कि कालिया सुपारी लेकर मऊरानीपुर में एक व्यक्ति की हत्या करने जा रहा है। सुबह करीब 7 बजे STF ने उसकी घेराबंदी की। सितौरा रोड पर पुलिस ने बाइक से जा रहे कालिया को जब रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। क्रास फायरिंग में उसके सीने में गोली लगी। वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद उसे मऊरानीपुर सीएचसी ले जाया गया। वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ बीरू पुत्र सलीम कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के चिश्तीनगर का रहने वाला था।

2020 में बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या की थी-

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2020 के जून माह में बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकाण्ड के बाद पप्पू स्मार्ट, महफूज अख्तर, साऊद अख्तर समेत 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। इस हत्याकांड का अभियुक्त राशिद कालिया फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार राशिद के खिलाफ कई जनपदों में मुकदमा दर्ज है और काफी समय से पुलिस को सफलता न मिलने पर कानपुर पुलिस कमिश्नर ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख और झांसी पुलिस ने 25 का इनाम भी रखा था।

 

 

 

 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें