बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 3 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 3 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 3 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 3 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 2 घंटे पहले

पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए लखनऊ से चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेन, सिटी बसों में भी फ्री सुविधा

Blog Image

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। ये विशेष ट्रेनें 30 और 31 अगस्त को लखनऊ से मुरादाबाद और वाराणसी के बीच चलेंगी, जिससे अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आसानी होगी।

मुरादाबाद और वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेनें-

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के अनुसार, ट्रेन नंबर 04269 स्पेशल ट्रेन लखनऊ से रात 8:30 बजे रवाना होगी और सुबह 4:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन हरदोई, शाहजहांपुर और बरेली में रुकेगी। इसके अलावा, ट्रेन नंबर 04270 स्पेशल ट्रेन लखनऊ से शाम 7:20 बजे रवाना होगी और रात 2:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जो बाराबंकी, रुदौली, अयोध्या कैंट और जौनपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 04271 भी लखनऊ से रात 8 बजे रवाना होकर रात 2:15 बजे वाराणसी पहुंचेगी

अतिरिक्त डिब्बों की व्यवस्था-

इन सभी स्पेशल ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे। इसके अलावा, ट्रेन नंबर 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 29 से 31 अगस्त तक और ट्रेन नंबर 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस में 1 से 3 सितंबर तक विशेष व्यवस्था की जाएगी।

सिटी और रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा-

अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए रेलवे स्टेशन पर सिटी बसों की भी व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड दिखाकर इन बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। ये बसें शहर के 21 प्रमुख रूटों पर चलेंगी और अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का काम करेंगी।

परीक्षा के दिन और बाद भी मिलेगी बस सुविधा-

आरएम आरके त्रिपाठी के अनुसार, चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से बसें परीक्षा से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। इन बसों में सामान्य के साथ एसी बसों की सुविधा भी दी जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

रोजाना 23 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा-

पहले चरण में परीक्षा के दौरान रही खामियों को इस बार दूर किया गया है। दूसरे चरण में होने वाली 30 और -31 अगस्त को रोजाना 22-23 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें