बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 52 मिनट पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 32 मिनट पहले

अयोध्या की हनुमानगढ़ी में साधु की चाकू से गोदकर हत्या, एक महीने में दूसरी वारदात

Blog Image

भगवान राम की नगरी अयोध्या में हनुमानगढ़ी में एक साधु की चाकू से गोदकर हत्या होने ने पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि एक महीने में ये दूसरी वारदात है। जिले के थाना रामजन्मभूमि अंतर्गत सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में स्थित एक आश्रम में एक नागा साधु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसके गले, सीने व पीठ पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि पहले उसका गला घोंटा गया है फिर चाकू से वार किया गया है।

पूरी घटना विस्तार से जानिए-

आपको बता दें कि आज सुबह इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर एसएसपी राजकरण नायर, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ बीकापुर डॉ राजेश तिवारी समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। मृतक साधु की पहचान  राम सहारे दास शिष्य दुर्बल दास (44) के रूप में हुई है। मृतक साधु बसंतिया पट्टी से जुड़ा हुआ था।

घटना के बाद से एक शिष्य मौके से फरार-

बताया जा रहा है कि मृतक साधु आश्रम के सबसे अंदरूनी हिस्से के तीसरे कमरे में रहता था। उसके साथ दो शिष्य भी रहते थे। घटना के बाद से ऋषभ शुक्ला नामक शिष्य मौके से फरार मिला है जबकि दूसरे शिष्य गोविंद दास को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि फरार ऋषभ शुक्ला को मृतक साधु ने 15 दिन पहले ही अपने साथ रखा था, वह खाना बनाता था। घटना के पीछे लूट की भी आशांका जतायी जा रही है। मंदिर व अगल-बगल रहने वाले नागा साधुओं का कहना है कि मृतक रामसहारे दास हनुमान जी का श्रृंगार आदि करता था। वहीं, उक्त आश्रम में सभी कमरों में सीसीटीवी लगा हुआ था लेकिन उसे किसी ने बंद कर दिया था। एसपी राजकरम नायर के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया है। हत्या का क्या कारण है और किसने की है इसकी जांच की जा रही है।
 

अन्य ख़बरें