बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा के लिए मिलेंगी रोडवेज बसें

Blog Image

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए खास इंतजाम किए हैं जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। UPSRTC ने 26 व 27 जून को ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी पद पर आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए कमर कस ली है। इस परीक्षा में 1427 172 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। जिसमें महिला अभ्यर्थी बड़ी संख्या में शामिल होंगी।

महिलाओं के लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर-

परिवहन निगम ने महिलाओं के लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर 811427 77777 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल कर महिला अभ्यर्थी और सेवाओं संबंधी जानकारी ले सकते हैं। शिकायत दर्ज करा सकती हैं। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि 30 जिलों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। परिवहन निगम के सभी अधिकारी अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए रोडवेज ने खास व्यवस्था की है। परीक्षा केंद्रों पर 1 से 2 दिन पूर्व  ही रोडवेज की सेवा प्रारंभ हो जाएगी इसकी पूरी व्यवस्था कर ली गई है जिससे किसी को भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत न हो। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निगम का सामान्य हेल्पलाइन नंबर 1800 180 2877 पहले की भांति ही जारी रहेगा।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें