बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 9 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 9 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 9 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 9 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 9 घंटे पहले

यूपी के शामली में ISI एजेंट कलीम के घर NIA की रेड

Blog Image

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में आज यानी मंगलवार को एनआईए की टीम ने आईएसआई एजेंट कलीम के घर पर दबिश दी। कलीम को पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद से उसके भाई का पता नहीं चल पाया है। एनआईए की टीम ने सुबह 4 बजे कलीम के घर पर दबिश दी। टीम ने कलीम के माता-पिता और अन्य परिजनों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान टीम ने कुछ सामान भी कब्जे में लिया है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, कलीम के भाई का नाम इमरान है। इमरान कलीम के साथ ही आईएसआई के लिए काम करता था। इमरान की गिरफ्तारी के लिए एनआईए की टीम लगातार प्रयास कर रही है। एनआईए की टीम कलीम के घर से मिले सामान की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि मामले में अभी और बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल NIA टीम ने कलीम के एक मकान को सील कर दिया है।

इमरान पर भारत के खिलाफ जासूसी का आरोप- 

आपको बता दें कि एसटीएफ और पुलिस ने बीती 17 अगस्त को शामली के नौ कुआं रोड के रहने वाले कलीम को पकड़ा था। दावा किया था कि कलीम आईएसआई एजेंट है और पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा के संपर्क में था। कलीम का भाई तहसीम भी आईएसआई के संपर्क में है। व्हाटस्एप पर भारत के सैन्य क्षेत्रों और अन्य स्थानों के फोटो भी भेजे थे। जांच में सामने आया था कि सहारनपुर का रहने वाला युसुफ समशी भी दोनों के संपर्क में रहकर फर्जी सिम उपलब्ध करा रहा था।

मोहल्ले के लोगों में मच गई खलबली-

आपको बता दें कि आज सुबह 4 बजे, मोहल्ला नौ कुआं में दबिश से लोगों में खलबली मच गई। लोग एक दूसरे से टीम के बारे में जानकारी लेते नज़र आए। कुछ लोगों से भी टीम ने कलीम और उसके भाई के बारे में जानकारी हासिल की है। एनआईए दिल्ली की टीम ने आज सुबह कोतवाली में आमद दर्ज कराई। इसके बाद कलीम के घर पर  मोहल्ला नौ कुआं रोड पर दबिश दी गई। यहां पर टीम के सदस्यों ने करीब 4 घंटे तक कलीम के माता पिता और अन्य परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान टीम ने  एक बैग और अन्य सामान को भी टीम ने कब्जे में ले लिया। 

अन्य ख़बरें