बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 3 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 3 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 3 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 3 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 3 घंटे पहले

मुख़्तार के करीबी गैंगस्टर की लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या

Blog Image

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी लखनऊ के एससी-एसटी कोर्ट के बाहर फायरिंग की घटना हुई है। यह खबर सामने आने के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है। लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में वेस्ट यूपी के गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था जहां उसे गोली मार दिया गया। वकील की ड्रेस में आये अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इस गोलीबारी की घटना में कुल चार लोगों को गोलियां लगी है। गोलीबारी की इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। बता दें कि इस गोलीबारी की घटना में दो बच्चियों और एक पुलिस कांस्टेबल को भी गोली लगी है, जिसमे से एक की मौत हो गई है। जबकि एक बच्ची और एक घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है। गोलीबारी के बाद अब राजधानी के लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल खड़े हो रहे है। 

कौन था संजीव जीवा?

संजीव जीवा यूपी के मुजफ्फरनगर का कुख्यात अपराधी था। बताया जाता है कि यह अपराधी नौकरी करते- करते अपराध की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद कोलकता में एक कारोबारी के बेटे को अगवा कर दो करोड़ की फिरौती मांगी।10 मई 1997 को इसका नाम बीजेपी के बड़े नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया था। अभी हाल ही में मुजफ्फरनगर में जीवा की करीब 4 करोड़ रुपये की कीमत की प्रॉपर्टी को जिला प्रशासन ने कुर्क किया था। इस अपराधी का नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी सामने आया था, हालांकि इस मामले में 2005 में कोर्ट ने बरी कर दिया। संजीव जीवा को गैंगस्टर मुख़्तार का करीबी बताया जाता है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, जीवा पर 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें