बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 18 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 18 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 16 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 16 घंटे पहले

मथुरा में CMO ऑफिस की बड़ी लापरवाही, गैस रिसाव से आधा दर्जन छात्राएं बेहोश

Blog Image

यूपी के मथुरा में सीएमओ ऑफिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसके चलते करीब आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गई हैं। बताया जा रहा है कि सीएमओ ऑफिस में तैनात कर्मियों की लापरवाही से ये हादसा हो गया। आज सुबह नर्सिंग छात्रावास के पास क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। इससे करीब आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गईं। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्लोरीन गैस का रिसाव रोका जा सका।

20 साल से बंद पड़ा है पंप हाउस-

आपको बता दें कि करीब 20 साल पहले सीएमओ ऑफिस के पास स्थित पंप हाउस से जिला अस्पताल को पानी की सप्लाई होती थी। जिला अस्पताल में पंप हाउस बना तो यहां से सप्लाई बंद हो गई। तभी से पंप हाउस बंद पड़ा है। इसमें क्लोरीन के 100-100 किलो से भरे दो सिलेंडर रखे हुए थे। कई वर्षों से किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। 

क्या है पूरा मामला-

आज सुबह सिलेंडर से रिसाव शुरू हो गया। इससे नर्सिंग छात्रावास में पढ़ने वाली आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गईं। जानकारी होने पर सीएमओ ऑफिस में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन दमकल अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने गैस रिसाव रोकने के प्रयास में जुट गई। करीब एक घंटे की मश्क्कत के बाद गैस रिसाव रोका जा सका। सीएमओ एके वर्मा के मुताबिक 11 बजे सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हुआ। जानकारी मिलने पर दमकल और आईओसीएल की टीम को सूचना दी गई। इसके बाद रिसाव को रोका जा सका है। सभी बेहोस छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें