पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट2 घंटे पहलेपाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट2 घंटे पहलेवित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग2 घंटे पहलेभारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम2 घंटे पहलेरूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की2 घंटे पहले
अब जैकेट पर बने QR कोड से होंगे टिकट, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने की ये नई पहल
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने महाकुंभ के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। चारबाग स्टेशन से अनारक्षित श्रेणी की दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इनके अलावा चेन्नई-गोमतीनगर स्पेशल ट्रेन भी यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है। साथ ही, पहली बार रेलकर्मियों की जैकेट पर क्यूआर कोड की सुविधा दी जा रही है, जिससे टिकट बनाने की प्रक्रिया को और आसान बनाया जाएगा।
चारबाग से प्रयाग और फाफामऊ के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें
रूट: चेन्नई सेंट्रल से प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या होते हुए गोमतीनगर
समय:
चेन्नई से 18 जनवरी, 15 फरवरी, 1 मार्च को दोपहर 2:20 बजे
गोमतीनगर से 21 जनवरी, 18 फरवरी, 4 मार्च को सुबह 3:45 बजे
डिब्बे: 10 थर्ड एसी और 7 स्लीपर कोच
रेलवे कर्मियों की जैकेट पर क्यूआर कोड से आसान टिकटिंग-
महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए उत्तर रेलवे ने क्यूआर कोड वाली जैकेट्स पेश की हैं।
कैसे काम करेगा:
यात्रियों को जैकेट पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
इसके बाद, यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सीधे अनारक्षित टिकट बनाए जा सकेंगे।
स्टेशन: प्रयागराज जंक्शन पर विशेष रूप से लागू, लखनऊ में भी जल्द शुरू होने की संभावना।
पहचान: हरे रंग की जैकेट पहनेंगे रेलकर्मी।
यात्रा को सुगम और यादगार बनाने की कोशिश-
उत्तर रेलवे ने महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। ये सेवाएं कुंभ मेले की तैयारी और अनुभव को और बेहतर बनाएंगी।