बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 3 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 2 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 49 मिनट पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 47 मिनट पहले

लखीमपुर खीरी की सड़कों का होगा कायाकल्प, सरकार ने अनुमोदित की धनराशि

Blog Image

यूपी के लखीमपुर खीरी की जनता को आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाने के इलाके की सड़कों को सुधारा जाएगा। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने लखीमपुर खीरी के निधासन विधान सभा क्षेत्र के 15.8 किलोमीटर लम्बाई में सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 3918.33 लाख रुपये अनुमोदित किये है। इस धनराशि से निधासन के ढ़केरवा गिरिजापुरी कैनाल सेवा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जायेगा।

इन मार्गों का होगा चौड़ीकरण-

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि ढकेरवा गिरिजापुरी कैनाल सेवा मार्ग अन्य जिला मार्ग श्रेणी का है, जो लखीमपुर-शारदानगर ढकेरवा (प्रमुख जिला मार्ग-75सी) मार्ग के किमी-32 से प्रारम्भ होकर गिरिजापुरी बैराज होते हुए जनपद बहराइच के महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र कर्तनियाघाट को जोड़ता है। मार्ग की वर्तमान चौड़ाई 4.00 मी0 है, जिसे 7.00 मीटर चौड़ीकरण एंव सुदृढीकरण किया जायेगा। मार्ग की कुल लम्बाई 15.800 किमी है। इस मार्ग के चौड़ीकरण एंव सुदृढ़ीकरण हो जाने से 25 से 30 ग्रामों की लगभग 135000 आबादी लाभान्वित होगी एवं कर्तनियाघाट वन्य जीव विहार का पहुँच मार्ग होने के कारण काफी ज्यादा संख्या में आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा होगी। मार्ग में सडक सुरक्षा के दृष्टिगत भी प्राविधान किये गये है। मार्ग के चौड़ीकरण एंव सुदृढ़ीकरण किये जाने हेतु कुल लागत रू0 3918.33 लाख है।

इलाके में बेहतर होगी कनेक्टिविटी-

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि रोड़ कनेक्टिविटी अच्छी होने से एक तरफ जहां नागरिकों का आवागमन बेहतर होता है, वहीं खेती किसानी से जुड़े काश्तकारों को अपना उत्पाद शहरों तक पहुंचाने में कम ईधन और कम समय लगता है। इससे उनकें उत्पादों का मूल्य भी अच्छा मिलता। साथ ही उद्यमी भी आसानी से गांव-गांव पहुंचकर कृषकों एवं हस्तशिल्पियों से उत्पादों का सीधे क्रय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें ग्रामीणों के आर्थिक उन्नति का सशसक्त माध्यम होती हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें