बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 14 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 14 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 12 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 12 घंटे पहले

पशु आहार बनाने वाली कंपनी के 33 ठिकानों पर IT रेड

Blog Image

आयकर विभाग ने बड़ी IT रेड को अंजाम दिया है। पशु आहार बनाने वाली इवा एग्जोटिका प्राइवेट लिमिटेड के 11 शहरों के 33 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। लखनऊ की जांच इकाई ने मंगलवार देर रात छापा मारा है। यूपी के लखनऊ, बहराइच, सोनभद्र, चंदौसी, हरदोई, बिहार के आरा, पटना, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, सिलीगुड़ी और आसाम के गुवाहाटी में कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जिससे आज दोपहर तक करीब 2.50 करोड़ रुपये नकद और तमाम संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। छापे की कार्रवाई कल भी जारी रह सकती है।

80 से ज्यादा अधिकारियों की टीमों ने संभाला मोर्चा-

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक लखनऊ निवासी नवनीत गीडिया की कंपनी इवा एग्जोटिका के बारे में सूचना मिली थी कि वह फर्जी बिलिंग के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी को अंजाम दे रही है। इस सूचना के बाद जब आयकर विभाग ने कंपनी के लेन-देन को खंगाला तो तमाम वित्तीय अनियमितताओं का पता चला। जिसके बाद कंपनी के सभी ठिकानों की जानकारी जुटाने के बाद छापा मारने का निर्णय लिया। इस छापेमारी के लिए आयकर विभाग के 80 से ज्यादा अधिकारियों की टीमें गठित की गई थीं। उनको चार राज्यों के 11 शहरों में छापे मारने भेजा गया। आपको बता दें कि इवा एग्जोटिका कोलकाता में पंजीकृत है। इस कंपनी के निदेशक नवनीत गीडिया, विजय कुमार गीडिया और विनीत कुमार गीडिया हैं। वहीं इसका मुख्य कार्यालय कोलकाता के न्यू टाउन एरिया के डीएलएफ गैलेरिया में  स्थित है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें