बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

पशु आहार बनाने वाली कंपनी के 33 ठिकानों पर IT रेड

Blog Image

आयकर विभाग ने बड़ी IT रेड को अंजाम दिया है। पशु आहार बनाने वाली इवा एग्जोटिका प्राइवेट लिमिटेड के 11 शहरों के 33 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। लखनऊ की जांच इकाई ने मंगलवार देर रात छापा मारा है। यूपी के लखनऊ, बहराइच, सोनभद्र, चंदौसी, हरदोई, बिहार के आरा, पटना, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, सिलीगुड़ी और आसाम के गुवाहाटी में कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जिससे आज दोपहर तक करीब 2.50 करोड़ रुपये नकद और तमाम संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। छापे की कार्रवाई कल भी जारी रह सकती है।

80 से ज्यादा अधिकारियों की टीमों ने संभाला मोर्चा-

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक लखनऊ निवासी नवनीत गीडिया की कंपनी इवा एग्जोटिका के बारे में सूचना मिली थी कि वह फर्जी बिलिंग के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी को अंजाम दे रही है। इस सूचना के बाद जब आयकर विभाग ने कंपनी के लेन-देन को खंगाला तो तमाम वित्तीय अनियमितताओं का पता चला। जिसके बाद कंपनी के सभी ठिकानों की जानकारी जुटाने के बाद छापा मारने का निर्णय लिया। इस छापेमारी के लिए आयकर विभाग के 80 से ज्यादा अधिकारियों की टीमें गठित की गई थीं। उनको चार राज्यों के 11 शहरों में छापे मारने भेजा गया। आपको बता दें कि इवा एग्जोटिका कोलकाता में पंजीकृत है। इस कंपनी के निदेशक नवनीत गीडिया, विजय कुमार गीडिया और विनीत कुमार गीडिया हैं। वहीं इसका मुख्य कार्यालय कोलकाता के न्यू टाउन एरिया के डीएलएफ गैलेरिया में  स्थित है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें