बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 9 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 9 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 9 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 9 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 8 घंटे पहले

तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया तो खैर नहीं, पुलिस ने 81 स्थलों से उतरवाए लाउडस्पीकर

Blog Image

उत्तर प्रदेश में अगर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया तो खैर नहीं, पुलिस ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी के तहत बदायूं में 81 स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए पूरी खबर विस्तार से...

बदायूं जिले में सोमवार रात विशेष अभियान चलाकर सर्वाजनिक और धार्मिक धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवाए गए। इसके साथ ही तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वाले 63 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रात में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने शहर में भ्रमण कर पुलिस की कार्रवाई देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि कहीं भी नियम विरुद्ध तरीके से लाउडस्पीकर न बजाने दिए जाएं। 

एसएसपी के आदेश पर चलाया जा रहा अभियान-

बदायूं के एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के आदेश पर जिलेभर में लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। रात 10 बजे के बाद धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं है। मानक के विपरीत लाउडस्पीकर बजते पाए गए तो संबंधित स्थल के जिम्मेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जिले में 1840 धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं। रात में चेकिंग के दौरान 167 लाउडस्पीकर मानक के विपरीत बजते पाए गए।

लाउडस्पीकरों की आवाज कराई गई धीमी-

पुलिस ने 86 स्थलों पर लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई और उनके जिम्मेदारों को चेतावनी दी। साथ ही 81 स्थलों से पुलिस ने लाउडस्पीकर उतरवाए और तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वाले 63 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। कुंवरगांव थाना पुलिस ने पड़ौलिया गांव स्थित मस्जिद में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर मौलवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें