बड़ी खबरें

तीन करोड़ किराना दुकानों को खतरे में डाल रहे 'डार्क स्टोर', अब सड़कों पर उतरेंगे नौ करोड़ व्यापारी 3 घंटे पहले बिहार चुनाव: मौजूदा विधानसभा में 68% विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज 3 घंटे पहले पुर्तगाल में रह रहे 18 हजार विदेशी निकाले जाएंगे, चुनाव से पहले सरकार ने किया ऐलान, 4,500 को स्वेच्छा से देश छोड़ने का आदेश 3 घंटे पहले ट्रम्प के टैरिफ ने रोकी दक्षिणपंथी पार्टियों की जीत,कनाडा के बाद ऑस्ट्रेलिया में बनी वामपंथी सरकार, सर्वे में पिछड़ने के बाद भी जीते अल्बनीज 3 घंटे पहले कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग,जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका 3 घंटे पहले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द 3 घंटे पहले यूपी के कई जिलों में गिरे ओले, पूर्वांचल में हुईं चार मौतें, आज कई इलाकों में हो सकती है बारिश 3 घंटे पहले राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश:लखनऊ हाईकोर्ट में फैसला आज; केंद्र सरकार दाखिल करेगी जवाब 2 घंटे पहले वक्फ कानून से जुड़े मामले की 'सुप्रीम' सुनवाई टली, अगली तारीख 15 मई तय; संवैधानिक वैधता को दी गई है चुनौती 2 घंटे पहले

ICSE और ISC बोर्ड के रिजल्ट में लखनऊ के छात्रों का दिखा जलवा, 8 टॉपर्स ने बनाए रिकॉर्ड

Blog Image

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस साल लखनऊ स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया है।12वीं की परीक्षा में लखनऊ के सामर्थ द्विवेदी और प्रणव सूरी समेत कुल 8 छात्र ऑल इंडिया टॉप स्कोरर घोषित किए गए हैं। इन सभी को 99.75% अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा में CMS की पलक राय ने 99.6% अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया टॉप स्कोरर का गौरव हासिल किया है।

CMS में जश्न का माहौल-

रिजल्ट आते ही CMS गोमती नगर परिसर में जश्न का माहौल देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों की थाप पर छात्र, अभिभावक और शिक्षक खुशी से झूमते नजर आए। स्कूल प्रबंधन ने सभी टॉपर्स को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

टॉपर सामर्थ द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मेरा सपना पूरा हो गया है। अब मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई करूंगा।" वहीं 10वीं के स्पेशल चाइल्ड अब्दुल्ला ने कहा, "शिक्षा जीवन की बुनियाद है, और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।"

कैसे देखें अपना रिजल्ट?

ICSE और ISC के छात्र अपनी मार्कशीट और रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जा सकते हैं। इसके अलावा, Digilocker एप की मदद से भी मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है। इसके लिए छात्र को अपना एग्ज़ाम रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर लॉग इन करना होगा।

परीक्षाओं का समय-सारणी

  • 12वीं (ISC) की परीक्षाएं: 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025

  • 10वीं (ICSE) की परीक्षाएं: 18 फरवरी से 27 मार्च 2025

CMS लखनऊ के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन से न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरा शहर गौरवान्वित हुआ है। शिक्षा जगत के विशेषज्ञों ने इस सफलता को छात्रों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रणाली का परिणाम बताया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें