बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी एक घंटा पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 42 मिनट पहले

शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, मासूम समेत पांच की मौत

Blog Image

यूपी के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। शुक्रवार को सुबह हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती समेत पांच की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल हो गई। भीषण हादसे में एक पुरुष, 2 महिलाएं और दो बच्चों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे और हरदोई से घर लौट रहे थे। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह हुई जब पीड़ित एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल फिसलने की वजह से वो लोग दुर्घटना के शिकार हो गए। बाकि मामले की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान रघुवीर (34) और उसकी पत्नी ज्योति (30) तथा उनके बच्चे अभि (तीन) कृष्णा (पांच) एवं साली जूली (35) के तौर पर हुई है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें